राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमें इसी तरह से इस मुकाबले को जीतना था क्योंकि दो प्वॉइंट काफी जरूरी थे।
मुंबई इंडियंस ने शारजाह में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना पाई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 9वें ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
नेट रन रेट बेहतर करने के लिए हम इस मुकाबले को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते थे - रोहित शर्मा
इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। उन्होंने इस मुकाबले में धमाकेदार जीत के बाद ना केवल दो प्वॉइंट हासिल किए बल्कि अपना नेट रन रेट भी सुधार लिया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा,
हमें यहां पर आकर वही करना था जो हमने किया। ये दो प्वॉइंट हमारे लिए काफी अहम थे। एक बार जब हमने उन्हें 90 रन पर ही रोक दिया तब हमारे पास गेम को जल्दी खत्म करने का मौका था। हमें मैदान में आकर खुलकर बल्लेबाजी करनी थी। हमारे पास नेट रन रेट को सुधारने का मौका था और हमने वही किया। ये हमारे लिए एकदम परफेक्ट गेम था।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए नाथन कूल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये और उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं जेम्स नीशम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में इशान किशन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।