#2 युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना शुरू किया तब से वो इस टीम के प्रमुख स्पिनर बन गए। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही चहल को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला और वह आज टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। चहल आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट के विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने पिछले सीजन भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 21 विकेट हासिल किये थे। आरसीबी की गेंदबाजी में एकमात्र सफल गेंदबाज आगामी सीजन में टीम के लिए जरूर सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
#1 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए शुरुआत से खेल रहे हैं और वह आईपीएल में कप्तान भी हैं, ऐसे में उनके सभी मैचों में ना खेलने का सवाल ही नहीं उठता। विराट की फॉर्म भी शानदार है और वह हर सीजन टीम के लिए बल्ले से योगदान देते हैं। पिछले सीजन भी विराट ने 15 मैचों में 466 रन बनाये थे। विराट अगर चोटिल नहीं होते हैं तो फिर ऐसा कोई कारण नहीं है कि वो आगामी सीजन में सारे मैचों में ना खेले।