केकेआर के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर आरसीबी ने लगातार तीसरी जीत इस सीजन में प्राप्त की। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 4 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए केकेआर की पूरी टीम 8 विकेट पर 166 रन बना पाई और आरसीबी 38 रन से मैच जीत गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली और रजत पाटीदार क्रमशः 5 और 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। पडीक्कल 28 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एबी डीविलियर्स के साथ मिलकर एक बार फिर अर्धशतकीय भागीदारी की। मैक्सवेल 49 बॉल में 78 रन बनाकर आउट हो गए। एबी डीविलियर्स ने लगातार तेज खेलते हुए स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। वह 34 गेंद पर 76 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह आरसीबी ने 4 विकेट पर 204 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही। पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा जो 21 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी 25 और नितीश राणा 18 रन बनाकर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक भी बल्ले से फ्लॉप रहे और 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इयोन मॉर्गन ने कुछ देर टिककर रन बनाने का प्रयास किया लेकिन बढ़ते जरूरी रन रेट के कारण वह भी दबाव में आ गए और 23 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब अल हसन 26 और आंद्रे रसेल 31 रन बनाकर आउट हुए और केकेआर की पूरी टीम 8 विकेट पर 166 रन बना पाई। जेमिसन को 3 और हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले।