RCB vs MI, IPL 2021 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की धमाकेदार जीत, हर्षल पटेल ने हैट्रिक लेकर चौंकाया

RCB vs MI, IPL 2021 (Photo - IPL)
RCB vs MI, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दुबई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 54 रनों से हराया और जबरदस्त जीत हासिल की। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 165/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हर्षल पटेल ने चार विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल था। ग्लेन मैक्सवेल (56 एवं 2/23) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

Ad

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और सौरभ तिवारी की जगह टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई। आरसीबी की टीम में तीन बदलाव हुए और टिम डेविड, नवदीप सैनी एवं वानिन्दु हसरंगा की जगह शाहबाज़ अहमद, डेनियल क्रिस्चन और काइल जेमिसन को शामिल किया गया।

आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में 7 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल खाता खोले बिना आउट हो गए। विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए श्रीकर भरत (24 गेंद 32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद 48/1 था। नौवें ओवर में 75 के स्कोर पर श्रीकर भरत आउट हुए। यहाँ से कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े और 13वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 16वें ओवर में 126 के स्कोर पर कोहली 42 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए।

ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 18वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। हालाँकि 19वें ओवर में 161 के स्कोर पर वह 37 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए और अगली ही गेंद पर एबी डीविलियर्स (6 गेंद 11) भी आउट हो गए। आखिरी ओवर में 162 के स्कोर पर शाहबाज़ अहमद (1) भी आउट हो गए। काइल जेमिसन 2 और डेनियल क्रिश्चन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से बुमराह के तीन विकेट के अलावा ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

RCB vs MI, IPL 2021 (Photo - IPL)
RCB vs MI, IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा (28 गेंद 43) और क्विंटन डी कॉक (23 गेंद 24) ने 57 रनों की शुरुआत दी। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 56/0 था, लेकिन सातवें ओवर में डी कॉक के आउट होने से मुंबई को पहला झटका लगा। 10वें ओवर में 79 के स्कोर पर रोहित शर्मा और 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर ईशान किशन (12 गेंद 9) भी आउट हो गए। 14वें ओवर में 93 के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या (11 गेंद 5) भी एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। 15वें ओवर में 97 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

Ad

किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन हर्षल पटेल ने हैट्रिक लेकर मैच को एकतरफा कर दिया। 17वें ओवर में 106 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या (3), किरोन पोलार्ड (7) और राहुल चाहर (0) लगातार तीन गेंदों पर आउट हो गए। 18वें ओवर में 111 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह (5) और 19वें ओवर में 111 के ही स्कोर पर एडम मिल्ने खाता खोले बिना आउट हो गए और मुंबई को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल के चार और ग्लेन मैक्सवेल के दो विकेट के अलावा युजवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications