IPL 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 10 विकेट से हराया और चार मैचों में लगातार चौथी जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17वें ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। देवदत्त पडीक्कल ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और रजत पाटीदार की जगह टीम में केन रिचर्डसन को शामिल किया गया। राजस्थान रॉयल्स की टीम में जयदेव उनादकट की जगह श्रेयस गोपाल को मौका मिला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी खराब रही और पांचवें ओवर में 18 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। जोस बटलर 8, मनन वोहरा 7 और डेविड मिलर खाता खोले बिना आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 32/3 था और आठवें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने 43 के स्कोर पर संजू सैमसन (21) को भी पवेलियन की राह दिखाई और रॉयल्स को बड़ा झटका दिया।
यहाँ से शिवम दुबे ने रियान पराग (25) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और 13वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। 14वें ओवर में 109 के स्कोर पर हर्षल पटेल ने पराग को चलता किया और रॉयल्स को पांचवां झटका दिया। शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 46 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 133 के स्कोर पर केन रिचर्डसन ने उन्हें आउट करके रॉयल्स को छठा झटका दिया।
राहुल तेवतिया ने 23 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्हें 19वें ओवर में 170 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने आउट किया। आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर हर्षल पटेल ने 170 के ही स्कोर पर क्रिस मॉरिस (10) और चेतन सकारिया (0) को आउट किया। श्रेयस गोपाल ने चार गेंदों में नाबाद सात रन बनाये और टीम को 177 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में आरसीबी को देवदत्त पडीक्कल और विराट कोहली ने बेहतरीन शुरुआत दी और 17वें ओवर में टीम को 21 गेंद शेष रहते 10 विकेट से एकतरफा जीत दिला दी। देवदत्त पडीक्कल ने 52 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 47 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने अपने 6000 आईपीएल रन भी पूरे किये।