क्रिस मॉरिस की खतरनाक गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

राजस्थान रॉयल्स (Chris Morris) के खिलाफ मैच में केकेआर (KKR) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 133 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर केकेआर को इस स्कोर पर रोक दिया। क्रिस मॉरिस गेंदबाजी में सबसे धाकड़ रहे और 23 रन देकर 4 विकेट झटके। फैन्स ने मॉरिस के लिए कई बातें ट्विटर पर कही।

(क्रिस मॉरिस का क्या शानदार स्पैल रहा, चार ओवर में उन्होंने 4 विकेट झटके और 23 रन खर्च किये, उन्होंने रसेल, कार्तिक, कमिंस के विकेट चटकाए)

(क्रिस मॉरिस सुनिश्चत कर रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स जोफ्रा आर्चर को मिस नहीं करेगी)

(चार विकेट क्रिस मॉरिस, शानदार प्रयास)

(क्रिस मॉरिस की उत्कृष्ट डेथ बॉलिंग)

(राजस्थान रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी, खासकर क्रिस मॉरिस जिन्होंने 23 रन देकर 4 विकेट झटके)

(क्रिस मॉरिस को खरीदना मूल्यवान रहा)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now