मुंबई इंडियंस की तूफानी गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर फैन्स का जोरदार धमाका

मुंबई के गेंदबाज पूरी तरह से मुकाबले में छा गए (फोटो - IPL)
मुंबई के गेंदबाज पूरी तरह से मुकाबले में छा गए (फोटो - IPL)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में हैरान करने वाली गेंदबाजी की है। रॉयल्स की टीम ने पहले खेलते हुए शारजाह के मैदान पर 9 विकेट पर महज 90 रन बनाए। पिछले मैच में चेन्नई को बड़े स्कोर के बाद भी हराने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार पूरी तरह से असहाय नजर आई। हालांकि पावरप्ले में राजस्थान के रन अच्छे बने थे लेकिन बाद में मैच का पासा पूरी तरह से पलट गया।

मुंबई इंडियंस के लिए नाथन कूल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा जेम्स नीशम ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 सफलताएँ हासिल की। सभी गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के कारण राजस्थान की टीम 90 रन से ऊपर नहीं जा पाई। ट्विटर पर मुंबई की गेंदबाजी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(दोनों टीमें वही कर रही हैं जिस काम के लिए जानी जाती हैं)

(मुंबई को नेट रन रेट के लिए अब मैच को 10 से 12 ओवरों में जीतना होगा)

(करो या मरो वाले मैच में मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी, उन्होंने राजस्थान को 90 रनों पर सीमित कर दिया)

(सीजन के पहले मैच में जिमी नीशम ने जबरदस्त गेंदबाजी की है)

(जेम्स नीशम और कूल्टर नाइल)

(कूल्टर नाइल का गेंदबाजी में बेस्ट आईपीएल प्रदर्शन)

(नाथन कूल्टर नाइल का हॉट स्पेल)

(नाथन कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया में मैक्सवेल के बाद बेस्ट ऑल राउंडर हैं)

(नीशम, कूल्टर नाइल और बुमराह ने आग लगा दी)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma