IPL 2021: RR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
आरसीबी vs राजस्थान रॉयल्स (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी vs राजस्थान रॉयल्स (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हमें एक रोमांचक मुकाबला आज शाम देखने को मिल सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस वक्त अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। उन्होंने अपने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है और वो 10 मैचों में 6 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर हैं। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगी।

अगर आरसीबी इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं मजबूत हो जाएंगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है।

दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

RR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े

1.हेड हू हेड रिकॉर्ड में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी लगभग बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में राजस्थान ने 10 जबकि आरसीबी ने 11 मैच जीते हैं।

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन दोनों ही मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी।

3. इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा 10 विकेट से हरा दिया था।

4.राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान बल्लेबाजों में कप्तान संजू सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 241 रन बनाए हैं।

5.आरसीबी की तरफ से एबी डीविलियर्स और विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे हैं।

6.गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल ने आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 6 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। वो आरसीबी के खिलाफ हैट्रिक विकेट भी चटका चुके हैं।

7.आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं।

Quick Links