आरसीबी (RCB) ने आईपीएल (IPL) में एक बार फिर से अपना बेहतरीन खेल दिखाया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच को आरसीबी ने 7 विकेट से जीत लिया है। ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बैटिंग करते हुए 30 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी के दौरान ही पिछड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मैच में आने का मौका नहीं मिला।
पहले खेलते हुए 149 रन का स्कोर रॉयल्स की टीम के लिए ज्यादा नहीं रहा। आरसीबी की बेहतरीन बैटिंग लाइन अप को देखते हुए मैच आसान होता हुआ नजर आ रहा था। आरसीबी के लिए श्रीकर भरत ने लगातार दूसरे मैच में बेहतर खेल दिखाया। वह 44 रन बनाकर आउट हुए। उधर राजस्थान के लिए क्रिस मॉरिस ने 50 रन खर्च किये। फैन्स ने इस बात के लिए उनके चयन पर सवाल उठाया और यह भी कहा कि कोई 16 करोड़ में मॉरिस को कैसे खरीद सकता है। ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको भी जरुर जानना चाहिए।
(इस आईपीएल में मॉरिस के लिए अंतिम गेम होना चाहिए)
(केएस भरत की प्रभावशाली बैटिंग, लगातार अहम पारियां, क्या आरसीबी के तीसरे नम्बर के लिए यह एक हल है?)
(केएस भरत ने पिछले दो मैचों में बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है, आरसीबी के लिए यह अच्छा संकेत है)
(केएस भरत के प्रदर्शन से हैरानी नहीं होनी चाहिए, वह पिछले 2-3 साल से भारत ए के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं)
(एक ही बॉल पर मॉरिस और मैक्सवेल ने 50 का आंकड़ा प्राप्त किया)
(जब मॉरिस एक करोड़ का खिलाड़ी नहीं, तो कोई क्यों उसे 16 करोड़ में खरीदेगा)
(मॉरिस 17 करोड़ को जस्टिफाई नहीं कर रहे, उनमें वह क्वालिटी नहीं है)
(मॉरिस को रिटेन नहीं करके आरसीबी ने स्मार्ट निर्णय लिया था)