राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 149 रन बनाए। इस दौरान एविन लुईस ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 58 रन की पारी खेली यशस्वी जायसवाल के बल्ले से भी 31 रन आए; इसके बाद विकेट गिरना शुरू हो गए। निचले क्रम तक कोई भी बल्लेबाजी टीम का स्कोर बेहतर ढंग से आगे बढाने में सफल नहीं रहा। रियान पराग एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। 16 गेंदों में उनके बल्ले से महज 9 रन आए। राहुल तेवतिया भी खास नहीं कर पाए।हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए एक बार फिर से धाकड़ गेंदबाजी की और 3 विकेट हासिल किये।
लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने वाले रियान पराग को लेकर ट्विटर पर फैन्स की कई बड़ी प्रतिक्रियाएं आई जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
(रियान के पास शायद कप्तान और कोच का कोई सीक्रेट है)
(जैसे पान पराग हेल्थ के लिए हानिकारक है, रियान प्राग राजस्थान रॉयल्स के लिए हैं)
(रियान पराग और राहुल तेवतिया अपने क्रिंज सेलेब्रेशन के लिए मेहनत करते हैं)
(आईपीएल में रनों से ज्यादा रियान पराग के डांस परफोर्मेंस हैं)
(राहुल तेवतिया, रियान प्राग राजस्थान से, केदार जाधव हैदराबाद से और क्रुणाल पांड्या मुंबई से, इनके पास शायद टीम मैनेजमेंट का कोई प्राइवेट वीडियो है)
(राजस्थान रॉयल्स में यह रियान पराग का सार है)
(अगर रियान पराग आकर कोहली के कैच पर ट्वीट करे, तो हैरान नही होना चाहिए)