पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट ने यूएई में आईपीएल (IPL) मैचों के आयोजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बीसीसीआई के पास ऑप्शन हो तो वो आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कराना पसंद करेंगे।
आईपीएल 2021 को 29 मैचों के बाद कोरोना वायरस की वजह से स्थगित करना पड़ा था। कई सारे प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अमित मिश्रा, ऋद्धिमान साहा, वरुण चक्रवर्ती और माइकल हसी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसी वजह से मैचों को स्थगित करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: "बिना विदेशी प्लेयर्स के IPL सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी बनकर रह जाएगी"
बीसीसीआई IPL के लिए विंडो की तलाश कर रही है
बीसीसीआई अब बचे हुए मैचों के आयोजन के लिए विंडो की तलाश कर रही है। बीसीसीआई के पास इंग्लैंड और यूएई में आईपीएल मैच कराने का ऑप्शन है। इंग्लैंड के काउंटी क्लबों ने खुद आईपीएल आयोजन का ऑफर दिया था।
हालांकि सलमान बट्ट का मानना है कि बीसीसीआई के लिए यूएई बेस्ट ऑप्शन रहेगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
पहली चीज तो ये देखनी है कि कौन-कौन से ऑप्शंस उपलब्ध हैं। जब आपके पास दो से तीन जगह हो तो फिर आप सबसे बेस्ट ऑप्शन की तरफ देखते हैं। मेरे हिसाब से अगर भारत के पास ऑप्शन रहेगा तो फिर वो यूएई का चयन करेंगे। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि ये नजदीक है। इंग्लैंड में उस वक्त काफी सारी चीजें चल रही होंगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, उनकी अपनी सीरीज और द हंड्रेड टूर्नामेंट वहां पर होना है।
आपको बता दें कि पिछले साल ही आईपीएल का आयोजन यूएई में सफलता पूर्वक हुआ था। कोरोना की वजह से आईपीएल 2020 के सारे मैच यूएई में खेले गए थे।
ये भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी