बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। तमीम इकबाल ने कहा है कि ये सीरीज आसान नहीं रहने वाली है और काफी कड़ा मुकाबला हो सकता है।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सभी मैचों का आयोजन ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होगा। अपने होम ग्रांडड में बांग्लादेश का हालिया रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अक्टूबर 2018 से लेकर अभी तक 12 में से कुल 11 मुकाबले जीते हैं।
ये भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या की इंजरी और जडेजा के कमबैक की वजह से मैं और कुलदीप एकसाथ नहीं खेल सके"
हालांकि तमीम इकबाल का मानना है कि श्रीलंका को हराने के लिए उनकी टीम को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमीम इकबाल ने कहा,
हम ज्यादातर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं। हमें पता है कि वो एक बेहतरीन टीम हैं। कोई भी मुकाबला हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला है। श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हमें अपना 100 प्रतिशत से ज्यादा देना होगा।
बांग्लादेश ने हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था लेकिन उन्हें 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
शाकिब अल हसन को लेकर भी तमीम इकबाल ने दिया बयान
तमीम इकबाल ने ये भी बताया कि दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। उन्होंने आगे कहा,
शाकिब तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। उनसे काफी उम्मीदें होंगी, पर हमें ये भी देखना चाहिए कि वर्ल्ड कप में उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया था। शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा रन बनाए थे। मैं चाहुंगा कि हर दिन वो उसी तरह से बैटिंग करें लेकिन ऐसा परफॉर्मेंस कभी-कभार ही होता है।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम की सफलता का श्रेय उमेश यादव ने विराट कोहली और रवि शास्त्री को दिया