कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 9 विकेट के बड़े अंतर से मात दी। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) को केकेआर के एक स्पिनर ने काफी प्रभावित किया है।
सलमान बट ने कहा कि केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) यूएई की परिस्थितियों में काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं क्योंकि गेंद के साथ उनकी शैली अनोखी है। बट के मुताबिक भारतीय स्पिनर की सबसे बड़ी ताकत बल्लेबाज को चकमा देना है।
वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी के खिलाफ केवल 13 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मिस्ट्री स्पिनर के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए बट ने समझाया कि गेंदबाज के एक्शन से यह पता करना मुश्किल है कि टप्पा खाने के बाद गेंद कहां जाएगी।
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सलमान बट ने कहा, 'वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। वह यूएई की परिस्थितियों में काफी प्रभावी रह सकते हैं। वह चकमा देते हैं। उनका जो एक्शन है, उसमें पता करना मुश्किल है कि गेंद अंदर की तरफ आएगी या बाहर की तरफ निकलेगी। यह चकमा देना कला है।'
बट के मुताबिक न सिर्फ चक्रवर्ती बल्कि अन्य सभी नाइटराइडर्स गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
उन्होंने कहा, 'केकेआर के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। प्रसिद्ध कृष्णा और लोकी फर्ग्यूसन ने भी प्रभावित किया। केकेआर के गेंदबाजों के सामने आरसीबी की बल्लेबाजी असहाय नजर आई। आरसीबी का यह प्रदर्शन समझ नहीं आया और अब उन्हें एकजुट होकर मुश्किल से बाहर निकलकर प्रदर्शन करने की जरूरत है।'
सलमान बट ने ध्यान दिलाया कि केकेआर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने प्रदर्शन में सुधार करने को लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा, 'ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि टीम सीजन का अंत अच्छी तरह करना चाहती है। दूसरे हाफ में उन्हें अच्छी शुरूआत मिली है। उन्होंने सभी विकेट लिए और 10 ओवर में मैच जीत लिया।'
शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी: सलमान बट
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी के प्रशंसक है। केकेआर के ओपनर ने 34 गेंदों में 48 रन की पारी खेलकर बट को प्रभावित किया।
सलमान बट ने कहा, 'शुभमन गिल ने केकेआर के लिए अच्छी पारी खेली। उन्होंने बड़े आराम से अपने शॉट्स खेले। वह विशेष प्रतिभा है। इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चोटिल होने से पहले वह अच्छे नियंत्रण में नजर आ रहा था, भले ही उसने तब ज्यादा रन नहीं बनाए थे।'
केकेआर का अगला मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबुधाबी में होगा।