आईपीएल (IPL) 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर बंगलौर (RCB) से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला शारजाह के मैदान पर होगा और इस मैच के विजेता को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर टू में खेलने का मौका मिलेगा। शारजाह की पिच अभी तक धीमी रही है और इसी को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को अधिक बढ़त होगी।
केकेआर के पास सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती तथा शाकिब के रूप में शानदार स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं और इन्होंने अभी तक गेंद के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इन तीनो की तिकड़ी के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए कार्य आसान नहीं होने वाला है।
मांजरेकर ने दफा न्यूज़ के लिए केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए केकेआर की गेंदबाजी यूनिट की प्रशंसा की तथा आज होने वाले मुकाबले में अच्छा करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा,
मैच शारजाह में खेला जाने वाला है और ऐसा लगता है कि केकेआर के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण होने की की वजह से थोड़ी बढ़त हो सकती है। उनके पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन के रूप में दो गेम-चेंजिंग स्पिनर हैं। शाकिब अल हसन के भी खेलने की संभावना है इसलिए शारजाह में स्पिन काफी काम आएगी। लोकी फर्ग्यूसन की फॉर्म में वापसी के साथ गेंदबाजी मजबूत दिख रही है और शिवम मावी काफी अच्छे दिख रहे हैं।
केकेआर ने दूसरे चरण की शुरुआत आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में एक जबरदस्त जीत के साथ की थी। इस मैच में आरसीबी 92 रन पर ढेर हो गयी थी और केकेआर ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।
केकेआर अपने गेंदबाजी आक्रमण से किसी भी टीम को दबा सकता है - सुनील गावस्कर
केकेआर के गेंदबाजों को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस गेंदबाजी आक्रमण के दम पर केकेआर किसी भी टीम पर दबदबा बना सकती है। सुनील गावस्कर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा,
लोकी फर्ग्युसन कोलकाता के लिए शानदार रहे हैं, अपनी गति के साथ सबसे अच्छा, और अगर वह उतनी अच्छी गेंदबाजी करता है जितना वह कर सकता है और दो मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारेन और वरुण चक्रवर्ती के साथ, कोलकाता के पास एक ऐसा आक्रमण है जो विपक्ष को दबा सकता है