चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल (IPL) 2021 में अभी तक बल्ला खामोश ही रहा है। इस सीजन धोनी बल्ले के साथ काफी संघर्ष करते हुए दिखे। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए मैच के दौरान धोनी ने जिस अंदाज में कुछ हिट लगाए, उससे उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि धोनी जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे। धोनी की फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि उनके प्रशंसकों को बल्ले के साथ पुराने वाले धोनी की उम्मीद अब नहीं करनी चाहिए।
धोनी ने आईपीएल के इस सीजन बतौर कप्तान उम्दा कार्य किया है लेकिन अभी तक बल्ले के साथ कोई खास छाप नहीं छोड़ी है। हालांकि सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ उनके मैच जिताऊ छक्के ने प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया तथा उनके समर्थकों को उम्मीद है कि धोनी धीरे-धीरे लय हासिल कर रहे हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर धोनी की बल्लेबाजी फॉर्म पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय मांजरेकर ने कहा,
धोनी के छक्के के बाद हम रोमांचक और अतीत में जा रहे हैं। लेकिन अभी तक धोनी ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया है। और ऐसा लगता है कि पुराने धोनी की बल्ले के साथ वापसी की उम्मीद करना अच्छा नहीं है। उनकी खराब फॉर्म से सीएसके को नुकसान नहीं हो रहा है। उनके अन्य खिलाड़ी काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं। यह सही है कि एमएस धोनी बल्ले के साथ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन कप्तानी पूरी तरह से फॉर्म में है।
धोनी की बल्लेबाजी को लेकर आलोचना नहीं करनी चाहिए - दीप दासगुप्ता
दीप दासगुप्ता का मानना है कि चेन्नई के लिए धोनी की भूमिका मेंटर की है और उनकी बल्लेबाजी को लेकर लोगों को आलोचना नहीं करनी चाहिए। अपने यूट्यूब चैनल पर दीप दासगुप्ता ने बताया कि किस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर मेंटर सीएसके के अच्छे प्रदर्शन में भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा,
मैं ईमानदारी से सोचता हूं कि हमें एमएस धोनी के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि वह अब अपने खेल के उच्च स्तर पर नहीं हैं। लेकिन वह एक मेंटर और लीडर के रूप में महत्वपूर्ण हैं और उनमें अभी भी क्रिकेट बाकी है। लेकिन कहीं न कहीं मैं उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात नहीं करना चाहता, क्योंकि वह एक लीजेंड हैं और जिस तरह से वह अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह खुद की एक छाया लग रहे हैं। अब पिछले सीजन के बाद वह टीम को मेंटर करने तथा उन्हें अच्छी स्थिति में पहुंचाने के लिए खेल रहे हैं।