Create

IPL 2021 - संजू सैमसन ने टीम की बल्लेबाजी पर दिया बड़ा बयान

संजू सैमसन ने खुद की बल्लेबाजी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी (फोटो - IPL)
संजू सैमसन ने खुद की बल्लेबाजी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी (फोटो - IPL)

दुबई में बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी बल्लेबाजों से नाराज दिखे हैं। इस बीच उन्होंने अपने मध्यक्रम की खराब बल्लेबाजी पर प्रतिक्रिया दी है।

सैमसन का मानना है कि टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज आत्मविश्वास के साथ नहीं खेल पाए हैं, जो की हार का मुख्य कारण बना है। मैच के बाद उन्होंने कहा कि हमें वास्तव में अच्छी शुरुआत मिली, हमारे सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके। मुझे लगता है कि मध्यक्रम को कुछ आत्मविश्वास की जरूरत है। विकेट दोहरे स्वाभाव का था और हमारे बल्लेबाज गलती करते रहे। ईमानदारी से कहूं तो यह हमारे लिए एक कठिन हफ्ता रहा है, हमें एक फ्रेंचाइजी के रूप में लड़ने की जरूरत है।

राजस्थान को एविन लुईस (58) और यशस्वी जायसवाल (31) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर टीम को उम्दा शुरुआत दिलाई। अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम ने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया।

रॉयल्स के लिए एविन लुईस ने अर्धशतकीय पारी खेली  (फोटो - IPL)
रॉयल्स के लिए एविन लुईस ने अर्धशतकीय पारी खेली (फोटो - IPL)

जवाब में ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 50 रन बनाए और बैंगलोर ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। दूसरी तरफ सैमसन ने अपनी गेंदबाजों से संतुष्ट नजर आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि गेंदबाजी के प्रयास और इरादे से खुश हूं। हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। इस तरह की मानसिकता से आप खुलकर खेलते हो। हमें खुद पर विश्वास रखकर आखिरी मैच तक लड़ने की जरूरत है।

राजस्थान ने अब तक 11 में से सिर्फ चार मैच जीते हैं। टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

आगामी 2 अक्टूबर को अबुधाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान का अगला मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। हालांकि यह मैच भी उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment