कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम के लिए इस नाजुक मौके पर आकर इतना बेहतरीन प्रदर्शन करके वो काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी क्या प्लानिंग थी।
शिवम मावी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 3.1 ओवर में ही सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट चटकाए। दूसरी तरफ से लोकी फर्ग्युसन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और चार ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शिवम मावी और लोकी फर्ग्युसन की जोड़ी ने मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को एक जबरदस्त जीत दिला दी और टीम की जगह भी प्लेऑफ में लगभग सुनिश्चित कर दी।
अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर शिवम मावी का बयान
शिवम मावी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद अपने परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने कहा,
गेम के इस स्टेज पर आकर इस तरह का परफॉर्मेंस करके मैं काफी खुश हूं। मेरी प्लानिंग विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने पर थी और रूम नहीं देना था। क्योंकि गेंद काफी नीचे रह रही थी।
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के 54वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शारजाह में राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से बुरी तरह हराया और टॉप चार में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। केकेआर के नेट रन रेट को देखते हुए मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना अब असंभव है। केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 171/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 85 रन बनाकर ढेर हो गई।
केकेआर के सभी गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिलाई।