IPL 2021 - श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ बल्‍लेबाजी करने का अनुभव साझा किया

श्रेयस अय्यर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 43 रन की महत्‍वपूर्ण पारी खेली
श्रेयस अय्यर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 43 रन की महत्‍वपूर्ण पारी खेली

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शनिवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 36वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 43 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अय्यर की पारी की बदौलत दिल्‍ली ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बना सकी और 33 रन से मैच हार गई।

श्रेयस अय्यर ने इस मैच में कप्‍तान ऋषभ पंत (24) ने साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की उपयोगी साझेदारी की। दोनों ओपनर्स के जल्‍दी आउट होने के बाद अय्यर-पंत की जोड़ी ने दिल्‍ली को मुश्किल से उबारा था।

मैच के बाद अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बात करते हुए अय्यर ने कहा, 'मैंने बस यही फैसला किया था कि पिच कैसा बर्ताव कर रही है और उसी हिसाब से अपनी पारी आगे बढ़ाई। बाद में स्पिनरों पर प्रहार करने पर ध्‍यान था। पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन आक्रामक खिलाड़ी हैं। ऋषभ और मैं पिछले पांच साल से साथ खेल रहे हैं। पंत के साथ बल्‍लेबाजी करना मजेदार है क्‍योंकि वो आते ही गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करता है।'

पिछले कुछ महीने काफी कड़े थे: श्रेयस अय्यर

पता हो कि श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में लौटे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह आईपीएल 2021 के पहले हाफ से बाहर हो गए थे।

इस मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा, 'पिछले पांच महीने काफी कड़े बीते, लेकिन अब मैं शानदार महसूस कर रहा हूं। मेरा एक करीबी परिवार और दोस्त हैं। उन्‍होंने मुझे प्रोत्‍साहित किया। एक बार जब रिहैब शुरू हुआ तो मेरी शक्ति मेरी सोच से तेज लौट आई। मैं गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करता हूं।'

पता हो कि श्रेयस अय्यर को टी20 विश्‍व कप के लिए भारत की 15 सदस्‍यीय टीम में जगह नहीं मिली है। वह मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने पर पूरा ध्‍यान लगा रहे हैं।

Quick Links