आईपीएल (IPL) 2021 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुआ। यह मुकाबला खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बजाय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और केकेआर के इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) तथा टिम साउदी के बीच हुए विवाद को लेकर चर्चा का विषय बन चुका है। इस मुकाबले में अश्विन और विपक्षी खिलाड़ियों के बीच ओवर थ्रो पर रन लेने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने अश्विन की आलोचन की और उनकी खेल भावना पर सवाल उठाये। हालांकि अब उन्हें न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डोल का समर्थन मिला है। डोल का मानना है कि अश्विन ने खेल भावना के विरुद्ध कोई काम नहीं किया और और उन्हें अतिरिक्त रन लेने का पूरा अधिकार था।
दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक बड़ा विवाद छिड़ गया जब पंत के हाथ से गेंद के दूर जाने पर अश्विन ने रन लेने का प्रयास किया ।
साइमन डोल ने इस विवाद को लेकर क्रिकबज लाइव पर बात करते हुए अश्विन का समर्थन किया और उन्होंने कहा,
मैंने फुटेज देखी है मैं घटना को याद कर रहा था और मुझे एक सेकंड के लिए भी विश्वास नहीं हुआ कि अश्विन को पता था कि गेंद ऋषभ पंत को लगी थी, एक सेकंड के लिए भी नहीं। जब थ्रो हुआ तब वह मुड़ रहे थे। गेंद किसी अन्य दिशा में नहीं गयी। इसलिए अश्विन को नहीं पता चला, उन्होंने अतिरिक्त रन की मांग की और ऐसा उन्होंने अपने अधिकार के अंतर्गत किया।
शेन वॉर्न ने अश्विन पर साधा था निशाना
शेन वॉर्न ने इस बात को लेकर अश्विन को दोषी मानते हुए मॉर्गन का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
खेल भावना और अश्विन के मामले में तो दुनिया को बंटना ही नहीं चाहिए। यह काफी साधारण है। यह शर्मनाक है जो घटित होना ही नहीं चाहिए। अश्विन एक बार फिर से वही व्यक्ति क्यों? इयोन मॉर्गन के पास उन्हें कहने का हर अधिकार है।