सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने यूएई में अपना क्वांरटीन पूरा कर लिया है और टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने बचे हुए आईपीएल (IPL) मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई है।
सनराइजर्स हैदराबाद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने टीम की तैयारियों के बारे में बात की। विलियमसन ने मैदान में वापसी पर खुशी जताई और कहा,
आपके पास कोशिश करने का एक और मौका है। वही तैयारियों की अगर बात करें तो आप हमेशा हार्ड और स्मार्ट काम करना चाहते हैं। सभी प्लेयर्स कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालना चाहेंगे।
केन विलियमसन के मुताबिक पहले हाफ में खराब प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ियों के अंदर जोश बरकरार है। उन्होंने सेकेंड फेज के मुकाबलों में बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई। विलियमसन ने आगे कहा,
पहले हाफ में कंपटीशन काफी कड़ा रहा लेकिन अभी भी हमारे खिलाड़ी उत्साहित हैं और हम अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं।
केन विलियमसन को डेविड वॉर्नर की जगह मिली थी कप्तानी
आपको बता दें कि केन विलियमसन को आईपीएल 2021 के मध्य में सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया था। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उन्हें कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को कप्तान बना दिया गया।
डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जिताया है। वो टीम के प्रमुख सदस्य हैं। हालांकि इसके बावजूद खराब कप्तानी के कारण उन्हें बीच सीजन में कप्तानी से हटा दिया गया और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर होना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 के पहले चरण में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हैदराबाद की टीम पहले चरण में सात में से केवल एक ही मैच जीतने में कामयाब हुई थी। इस समय सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। उन्हें अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे। एसआरएच की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 22 सितंबर को करेगी।