इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को 235 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। मुंबई के बल्लेबाजों का इंटेंट साफ़ नजर आ रहा था और मैदान पर उनकी रणनीति भी दिखाई दी। इशान किशन ने महज 32 गेंद पर ही 84 रनों की पारी खेली। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की धुआंधार बैटिंग शुरू हुई और उन्होंने भी 40 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों के कारण टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर हासिल कर लिया। मुंबई की पारी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(टी20 क्रिकेट की यह महानतम टीम है)
(ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का शानदार खेल, क्या शॉट खेले थे)
(मैं चेन्नई का सपोर्टर हूँ लेकिन कह सकता हूँ कि यह इस सीजन का बेस्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन है)
(काश मुंबई ने पहले ऐसा खेला होता...लेकिन हमने इशान किशन और सूर्यकुमार यादव का अविश्वसनीय बल्लेबाजी प्रदर्शन देखा...मुंबई को 235 पर पहुंचाया...अब गेंदबाजों पर 65 रन के अंदर SRH को आउट करने की जिम्मेदारी है। ..अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें)
(इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के लिए तारीफ का ट्वीट)
(इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज)
(अंततः इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म हासिल कर ली)