आईपीएल 2021 (IPL) में आज शाम पंजाब किंग्स (PBKS) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है और उनके प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।
इस आईपीएल में सनराइजर्स के लिए अब तक की एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ ही आई है। वहीं पंजाब किंग्स भी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। पंजाब किंग्स अंक तालिका में 6 अंक के साथ सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 1 जीत के साथ आखिरी (आठवें) स्थान पर है।
अगर पंजाब अपने सभी मैच जीत जाती है, तो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ़ की दौड़ में रह सकती है। वहीं हैदराबाद सभी मैच जीतने पर 14 अंक ही जुटा पाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ़ का रास्ता मुश्किल दिखाई दे रहा है।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
SRH vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा पंजाब किंग्स के खिलाफ भारी है। अभी तक 12 मैच हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि 5 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है।
2.दोनों टीमों के बीच इस सीजन हुए पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया था और इस सीजन की उनकी वही एकमात्र जीत भी है।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में सनराइजर्स की तरफ से उनके पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 698 रन बनाए हैं।
4. पंजाब किंग्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 182 रन बनाए हैं।
5.हैदराबाद की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 18 विकेट लिए हैं।
6.पंजाब किंग्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए हैं।