IPL 2021 - पंजाब किंग्स की फ्लॉप बैटिंग के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज धीमी पिच को नहीं समझ पाए (फोटो - IPL)
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज धीमी पिच को नहीं समझ पाए (फोटो - IPL)

आईपीएल (IPL) में डबल हेडर के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने 125 रनों का मामूली स्कोर बनाया। हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शारजाह के छोटे मैदान पर भी पंजाब की टीम को रोकने में सफलता हासिल की। पंजाब की बल्लेबाजी इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही। एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 27 रनों की पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 21 रन बनाए।

हैदराबाद की टीम में गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। सबसे अहम जेसन होल्डर का नाम रहा। होल्डर ने अपने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उनके इस खेल को देखकर फैन्स भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। केएल राहुल और टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने कई प्रतिक्रियाएं दी। वे टीम की बैटिंग से खुश नजर नहीं आए।

(पहले से ही ओस है लेकिन वे एक भी शॉट नहीं लगा रहे हैं)

(जेसन होल्डर मेरे मैन ऑफ़ द मैच हैं)

(कम स्कोए के मैच बोरिंग हो रहे हैं, मुझे काफी चौके छक्कों वाले मैच देखने हैं)

(सनराइजर्स हैदराबाद सबको फ्री पॉइंट दे रही है और पंजाब की टीम हैदराबाद को फ्री पॉइंट दे रही है)

(इस शनिवार के ये दो सबसे खराब मैच गए हैं)

(पंजाब किंग्स उत्तर भारत की आरसीबी है, किसी को भी टीम में शामिल करे लेकिन जीत नहीं मिलती)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma