IPL 2021 - सनराइजर्स हैदराबाद की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

बतौर कप्तान विलियमसन ने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया (फोटो - IPL)
बतौर कप्तान विलियमसन ने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया (फोटो - IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अंततः आईपीएल (IPL) के यूएई लेग में भी जीत हासिल कर ली। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। केन विलियमसन ने विजयी रन बनाए। हैदराबाद की टीम में बदलाव का फर्क साफ़ तौर पर नजर आया। डेविड वॉर्नर को बाहर कर जेसन रॉय को शामिल किया गया था और यह रणनीति काम कर गई। रॉय ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए 60 रन बनाए।

विलियमसन ने कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया और 41 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाकर लौटे। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी नाबाद 21 रन बनाए और हैदराबाद ने 165 रनों का लक्ष्य उन्नीसवें ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद की जीत और केन विलियमसन की पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखी गई। आपको भी इनके बारे में जरुर जानना चाहिए।

(वे जानते थे कि क्वालिफाई नहीं करेंगे लेकिन छोड़ा नहीं)

(सबसे कूल कप्तान का नाम केन विलियमसन हैं जिन्होंने मैच खत्म किया)

(सनराइजर्स ने कर दिखाया, क्रेडिट मॉरिस और तेवतिया को)

(मुझे अब काफी अच्छा लग रहा है)

(टीम में चयन नहीं करने से लेकर मैच जिताऊ पारी तक)

(हर बार रियान पराग को टीम में देखकर मेरी स्थिति)

(हार का सिलसिला तोड़ते हुए एक शानदार जीत)

(हैरान हूँ कि आज खलील क्यों नहीं खेल रहे)

(जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन अच्छा खेले, धय्न्वाद सनराइजर्स हैदराबाद)

(मैच जीतकर अन्य टीमों के क्वालीफाई करने के मौकों को नष्ट करने के प्रयास में हैदराबाद)

Quick Links