राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 164 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का खेल सबसे बेहतर रहा। उन्होंने लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई। संजू सैमसन का खेल इस बार काफी तेज भी रहा। हालांकि अर्धशतक बनाने तक तो वह धीमे अंदाज में खेले लेकिन बाद में कुछ तेज खेले। अपनी 82 रनों की पारी के लिए उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्के जड़े। सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 36 रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की पारी अंत में धीमी हो गई।संजू सैमसन की बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। इस पारी के बाद वह टॉप स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर आ गए हैं। फैन्स उनके खेल को लेकर काफी खुश नजर आए।
(संजू सैमसन की शानदार पारी, हैरानी होती है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निरन्तरता क्यों नहीं दिखाते)
(संजू सैमसन अब ऑरेंज कैप होल्डर हैं)
(वास्तविक हीरो द्वारा एक कप्तानी पारी)
(संजू सैमसन की शानदार पारी लेकिन अंत में खराब फिनिश)
(संजू सैमसन द्वारा ऑरेंज कैप)
(संजू सैमसन जब बैटिंग करते हैं तो आप नजरें नहीं हटा सकते)
(एक पल रूककर संजू सैमसन की तारीफ करनी चाहिए, उन्होंने दबाव में बेहतरीन पारी खेली है)
(संजू सैमसन से इस तरह के टूर्नामेंट की उम्मीद सालों से थी, उम्मीद है कि वह 500 का आंकड़ा प्राप्त करेंगे)
(संजू सैमसन की अतुल्य पारी से राजस्थान का स्कोर 164 तक पहुंचा)