Create

IPL 2021 - संजू सैमसन की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया (फोटो - IPL)
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया (फोटो - IPL)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 164 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का खेल सबसे बेहतर रहा। उन्होंने लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई। संजू सैमसन का खेल इस बार काफी तेज भी रहा। हालांकि अर्धशतक बनाने तक तो वह धीमे अंदाज में खेले लेकिन बाद में कुछ तेज खेले। अपनी 82 रनों की पारी के लिए उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्के जड़े। सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 36 रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की पारी अंत में धीमी हो गई।संजू सैमसन की बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। इस पारी के बाद वह टॉप स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर आ गए हैं। फैन्स उनके खेल को लेकर काफी खुश नजर आए।

Brilliant from Sanju Samson. I wonder why don't he shows this consistency in INTL cricket.#RR#IPL2021 #SRHvsRR

(संजू सैमसन की शानदार पारी, हैरानी होती है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निरन्तरता क्यों नहीं दिखाते)

(संजू सैमसन अब ऑरेंज कैप होल्डर हैं)

a captain's knock from our REAL hero, Sanju Samson.

(वास्तविक हीरो द्वारा एक कप्तानी पारी)

Such fine knock from Sanju Samson but a poor finish in the last over. #HallaBol #RRvSRH

(संजू सैमसन की शानदार पारी लेकिन अंत में खराब फिनिश)

(संजू सैमसन द्वारा ऑरेंज कैप)

No matter what,You can’t take your eyes off when Sanju Samson bat.Great Knock ✊🏻 #SanjuSamson #RR #RRvSRH #IPL2021

(संजू सैमसन जब बैटिंग करते हैं तो आप नजरें नहीं हटा सकते)

Sanju samson hitting back 2 back fifties consistently Fans :#RRvSRH #SRHvsRR #rr https://t.co/wWSYLzeXUi
Take a moment and appreciate Sanju Samson for his fine innings under pressure. Scored 82 of 57 balls including 7 fours and 3 sixes. #IPL2021 #SRHvsRR

(एक पल रूककर संजू सैमसन की तारीफ करनी चाहिए, उन्होंने दबाव में बेहतरीन पारी खेली है)

Waiting from years for Sanju Samson to have a tournament like this. Hopefully he will cross that 500 run mark

(संजू सैमसन से इस तरह के टूर्नामेंट की उम्मीद सालों से थी, उम्मीद है कि वह 500 का आंकड़ा प्राप्त करेंगे)

Sanju Samson's incredible knock helped Rajasthan to get 164 runs 👏#SRHvRR #SanjuSamson #IPL2021 https://t.co/RKObWNGQyE

(संजू सैमसन की अतुल्य पारी से राजस्थान का स्कोर 164 तक पहुंचा)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment