IPL 2021 - सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन को लेकर सुनील गावस्कर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

केकेआर के लिए SRH के खिलाफ मैच बहुत अहम होगा
केकेआर के लिए SRH के खिलाफ मैच बहुत अहम होगा

आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। केकेआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बहुत ही जरूरी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर का मानना है कि केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी की परीक्षा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगी। पंजाब के किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद में मिली हार के बाद मोर्गन के लिए टीम का मनोबल उठाना आसान नहीं होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में एक करीबी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में कई ऐसे पल आए जो केकेआर के पक्ष में नहीं गए और इसी का खामियाजा उन्हें हार के रूप में उठाना पड़ा। सुनील गावस्कर का मानना है कि मोर्गन बल्ले से खराब प्रदर्शन के कारण भी दबाव में होंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा,

कोलकाता पर अपनी आखिरी ओवर की जीत के बाद पंजाब का माइंडसेट केकेआर की तुलना में काफी बेहतर होगा क्योंकि केकेआर वह मैच हारे जिसे उन्हें जीतना चाहिए था। ऐसे में मोर्गन की कप्तानी की परीक्षा होगी क्योंकि इतनी करीबी के बाद टीम का मनोबल बढ़ाना आसान नहीं है। बल्लेबाजी में खराब फॉर्म की वजह से उन पर खुद अतिरिक्त दबाव होगा।

मोर्गन के लिए आईपीएल 2021 का यह सीजन बल्ले के साथ बहुत ज्यादा खराब रहा है। इस सीजन खेले 12 मैचों में 10.90 की बेहत ख़राब औसत से उनके बल्ले से मात्र 109 रन आये हैं। ऐसे में टीम के आखिरी दो मैचों में मोर्गन पर अच्छे प्रदर्शन का दवाब होगा।

मोर्गन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इयोन मोर्गन इस वक्त फॉर्म में नहीं और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए। चोपड़ा ने कहा कि मोर्गन के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और उन्हें बाहर कर शाकिब अल हासिल को मौका देना चाहिए, जो गेंद और बल्ले के साथ दोहरा योगदान देने की क्षमता रखते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar