कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर मैच में दमदार प्रदर्शन से अपनी टीम को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचा दिया।
मैच के बाद सुनील नरेन कुछ मजाकिया मूड में नजर आए। उन्होंने अपने साथी आंद्रे रसेल के साथ खूब मस्ती की। इससे पहले नरेन ने मैदान में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बारे में बात की और टीम की जीत में योगदान देने पर खुशी जताई। नरेन ने कहा, 'इस तरह के प्रदर्शन से खुश हूं। कुछ सालों से मेरा निरंतर बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा। आईपीएल के दूसरे हाफ में मैं बल्ले और गेंद से योगदान देने में कामयाब रहा हूं।'
केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अभिषेक नायर, ब्रेंडन मैकुलम और केकेआर दल के अन्य सदस्य मस्तीभरे मूड में हैं। केकेआर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'पिछली रात बड़ी जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल।'
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ की शुरूआत में केकेआर की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी। हालांकि, यूएई चरण में टीम ने गजब का प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में जगह पक्की की।
दिल्ली कैपिल्टस के खिलाफ हमें फायदा: शुभमन गिल
कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर शुभमन गिल को भरोसा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी टीम फायदे में रहेगी। एलिमिनेटर में जीत के बाद गिल ने दूसरे क्वालीफायर के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी।
शुभमन गिल ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी संतुलित है। उम्मीद है कि हम आज का मुकाबला तगड़ा खेले। यह हमारा यहां तीसरा मैच होगा। यहां आने पर हमें पता है कि पिच से क्या उम्मीद है। मेरे ख्याल से इस समय सभी लोग सामंजस्य बैठा चुके हैं कि पिच कैसे खेलती है और परिस्थितियां कैसी हैं। हम परिस्थितियों के मुताबिक ढलेंगे और मेरे ख्याल से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी रहेगा।'
कोलकाता नाइटराइडर्स का शारजाह में प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बात को ध्यान रखते हुए केकेआर की टीम विश्वास के साथ दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने उतरेगी।