#2 राशिद खान
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं और टी20 प्रारूप में वो और भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाते हैं। राशिद को सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने 2017 ऑक्शन में खरीदा था। राशिद पिछले चार सालों में सनराइज़र्स के एक प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं और इस टीम की स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी राशिद के ऊपर ही है। राशिद ने हाल ही में अपने बल्ले से भी निचले क्रम में काफी रन बनाये हैं। राशिद ने इस टीम के लिए अभी तक 62 मैचों में 7 से कम की इकॉनमी रेट से 75 विकेट हासिल किये हैं। राशिद के प्रदर्शन को देखते हुए उनके आगामी सीजन में सभी मैचों में खेलने की उम्मीद है।
#1 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान और उन्होंने बतौर कप्तान तथा बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हैदराबाद की बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी वॉर्नर के कन्धों पर ही होती है। वॉर्नर टीम को शुरुआत में तेजी से रन बनाकर देते हैं और बाकी के बल्लेबाज इसका फायदा उठाते हैं। पिछले सीजन भी वॉर्नर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे। ऐसे में 2021 आईपीएल में भी वॉर्नर अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं और वो लगभग सभी मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे।