मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 42 रनों से तो हरा दिया लेकिन वे प्लेऑफ़ में पहुँचने की दौड़ से बाहर हो गए। इसके लिए उन्हें 171 रन से जीत दर्ज करनी थी। पहले खेलते हुए मुंबई ने 9 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 8 विकेट पर 193 रन बनाए। इस तरह मुंबई ने मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए इशान किशन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इस दौरान इशान किशन ने 16 गेंद में फिफ्टी पूरी की। रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या को ऊपर खेलने भेजा गया लेकिन वह असफल रहे और 10 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच इशान किशन भी 32 गेंद में 84 (11 चौके, 4 छक्के) रन बनाकर आउट हो गए। इससे रन गति पर असर पड़ा। किरोन पोलार्ड भी 13 रन बनाकर आउट हुए। एक छोर पर खिलाड़ी आउट हो रहे थे और दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 40 गेंदों में 82 (13 चौके, 3 छक्के) रन बनाए। वह अंतिम ओवर में आउट हुए। इस तरह मुंबई ने सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और 9 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के हर बल्लेबाज का लक्ष्य तेज गति से रन बनाना ही रहा। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने 4 और राशिद खान ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके बाद जेसन रॉय 21 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा भी 33 रन बनाकर आउट हो गए। मनीष पांडे ने एक छोर पकड़ा और कुछ विकेट गिरने के बाद प्रियम गर्ग ने उनका साथ देते हुए 21 गेंद में 29 रन बनाए। हालांकि विकेट गिरते रहे लेकिन मनीष पांडे ने तेजी से रन बनाने जारी रखे। जरूरी रन रेट बढ़ने के कारण पांडे की पारी बेकार गई। टीम 8 विकेट पर 193 रन बना पाई और 42 रन से हार गई। पांडे 41 गेंद में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए बुमराह, कूल्टर नाइल और नीशम ने 2-2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
मुंबई: 235/9
हैदराबाद: 193/8