SRH vs PBKS, IPL 2021 - जेसन होल्डर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की हार, पंजाब किंग्स की जबरदस्त वापसी

SRH vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)
SRH vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 37वें मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ शारजाह में 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 125/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 120/7 का स्कोर ही बना सकी। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद जेसन होल्डर (3/19 एवं 47*) टीम को जीत नहीं दिला सके।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स की टीम में तीन बदलाव हुए और फेबियन एलन, आदिल रशीद एवं ईशान पोरेल की जगह क्रिस गेल, नाथन एलिस और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया।

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर तक दोनों ओपनर पवेलियन में थे। जेसन होल्डर ने एक ही ओवर में केएल राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) को चलता किया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 29/2 था। क्रिस गेल ने 17 गेंदों में 14 रनों की धीमी पारी खेली और 11वें ओवर में 57 के स्कोर पर आउट हुए। निकोलस पूरन भी सिर्फ 8 रन बना सके और 12वें ओवर में 66 में स्कोर पर आउट हुए।

एडेन मार्करम ने 32 गेंदों में सबसे ज्यादा 27 रन बनाये और 15वें ओवर में 88 के स्कोर पर आउट हुए। 16वें ओवर में 96 के स्कोर पर दीपक हूडा भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। 17 ओवर में पंजाब किंग्स ने 100 का आंकड़ा छूआ। नाथन एलिस ने 12 रन बनाये और आखिरी ओवर में 118 के स्कोर पर आउट हो गए। हरप्रीत बरार ने 18 रन बनाये और टीम को 125 के स्कोर तक पहुंचाया। होल्डर के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और अब्दुल समद ने एक-एक विकेट लिया।

SRH vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)
SRH vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी धीमी और खराब रही। पहले ही ओवर में 2 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (2) और तीसरे ओवर में 10 के स्कोर पर केन विलियमसन (1) के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर सिर्फ 20/2 था। आठवें ओवर में 32 के स्कोर पर मनीष पांडे भी 23 गेंदों में 13 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 43/3 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 83 रनों की जरूरत थी।

13वें ओवर में 56 के स्कोर पर केदार जाधव (12) और 60 के स्कोर पर अब्दुल समद (1) को रवि बिश्नोई ने चलता किया। ऋद्धिमान साहा 36 गेंदों में 30 रनों की धीमी पारी खेलकर 17वें ओवर में 91 के स्कोर पर रन आउट हो गए। हालाँकि जेसन होल्डर ने तेज़ पारी खेलकर टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 19वें ओवर में 105 के स्कोर पर राशिद खान (3) आउट हुए।

आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 11 रन ही बने और पंजाब किंग्स ने मुकाबला जीत लिया। होल्डर ने 29 गेंदों में 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। पंजाब किंग्स की तरफ से रवि बिश्नोई ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications