IPL 2021 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को दुबई में 7 विकेट से हराया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए संजू सैमसन के 82 रनों की बदौलत 20 ओवर में 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने जेसन रॉय की बेहतरीन 60 और कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 51 रनों की पारी की मदद से 19वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में क्रिस मॉरिस एवं एविन लुईस की वापसी हुई, वहीं कार्तिक त्यागी की जगह जयदेव उनादकट को टीम में जगह मिली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, केदार जाधव और खलील अहमद की जगह जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कॉल और प्रियम गर्ग को जगह मिली।
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ख़ास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने एविन लुईस (6) को चलता किया। इसके बाद संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल (23 गेंद 36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 49/1 था। नौवें ओवर में 67 के स्कोर पर जायसवाल और 11वें ओवर में 77 के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन (4) के आउट होने से रॉयल्स को दोहरा झटका लगा।
सैमसन ने महिपाल लोमरोर के साथ मिलकर टीम को 14वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और 41 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। सैमसन ने 57 गेंदों में 82 रनों की लाजवाब पारी खेली और चौथे विकेट के लिए लोमरोर के साथ 84 रनों की साझेदारी निभाई। आखिरी ओवर में सिद्धार्थ कॉल ने संजू सैमसन और रियान पराग (0) को चलता किया। महिपाल लोमरोर 28 गेंदों में 29 रन और राहुल तेवतिया खाता खोले बिना नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने दो और संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार एवं राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में जेसन रॉय ने ऋद्धिमान साहा (11 गेंद 18) के साथ मिलकर टीम को 57 रनों की तेज शुरुआत दी और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 63/1 था। रॉय ने 42 गेंदों में 60 रनों की बढ़िया पारी खेली और केन विलियमसन के साथ मिलकर टीम को 11वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 12वें ओवर में 114 के स्कोर पर रॉय और 13वें ओवर में 119 के स्कोर पर प्रियम गर्ग (0) के आउट होने से सनराइजर्स हैदराबाद को दोहरा झटका लगा।
हालाँकि केन विलियमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की संभली हुई पारी खेली और अभिषेक शर्मा (16 गेंद 21*) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को 19वें ओवर में 9 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट लिया।