आरसीबी ने घातक गेंदबाजी कर हारे हुए मैच में हैदराबाद को हराया

आरसीबी की टीम ने हारे हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर हैरान करने वाला प्रदर्शन किया है। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 8 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना पाई। आरसीबी की लगातार यह दूसरी जीत है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने देवदत्त पडीक्कल (11) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद शाहबाज अहमद भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया लेकिन विराट कोहली 29 गेंद में 33 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए और रन गति धीमी पड़ गई। यहाँ से सनराइजर्स हैदराबाद ने वापसी की और वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्चियन, एबी डी विलियर्स के विकेट गंवा दिए। इससे स्कोर 6 विकेट पर 109 रन हो गया लेकिन ग्लेन मैक्सवेल दूसरे छोर पर खड़े थे। मैक्सवेल ने 41 गेंद पर 59 रन की पारी खेल आरसीबी का स्कोर 8 विकेट पर 149 रन तक पहुंचाया। जेसन होल्डर ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और रिद्धिमान साहा लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे। वह मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे मिलकर स्कोर को 96 रन तक लेकर गए। वॉर्नर अर्धशतक बनाकर आउट हुए। उन्होंने 37 गेंद पर 54 रन बनाए। कुछ देर बार जॉनी बेयरस्टो भी 12 रन बनाकर आउट हो गए और हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 115 रन हो गया। इस ओवर में मनीष पांडे (38 रन, 39 गेंद) भी आउट हुए और अब्दुल समद का विकेट भी गिर गया। शाहबाज अहमद ने इन तीनों खिलाड़ियों को एक ही ओवर में आउट कर मैच आरसीबी के पक्ष में मोड़ दिया। बढ़ते जरूरी रन रेट का दबाव नहीं झेल पाने के कारण विजय शंकर भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम 2 ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी। राशिद खान ने प्रयास जरुर किया लेकिन वह 9 गेंद पर 18 रन बनाकर रन आउट हो गए और अंतिम 2 गेंद पर जरूरी 8 रन हैदराबाद की टीम नहीं बना पाई। शाहबाज अहमद ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके ।

संक्षिप्त स्कोर

आरसीबी: 149/8

हैदराबाद: 143/9

Quick Links