राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सामने पूरे ओवर खेलकर 185 रन के स्कोर पर आउट हो गई। रॉयल्स ने बेहतरीन शुरुआत की जिसका श्रेय यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस को जाता है। इसके बाद महिपाल लोमरोड़ ने आकर पारी का पासा पलट दिया। उन्होंने दीपक हूडा के एक ओवर में 24 रन जड़े। इसके बाद फिर से पंजाब ने वापसी की और इस बार क्रेडिट अर्शदीप सिंह को जाना चाहिए।
अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवरों में रन रोकने के अलावा विकेट भी चटकाए और राजस्थान को 200 के पास जाने से रोक दिया। अंतिम 4 ओवरों में रॉयल्स की टीम ने महज 21 रन बनाकर 6 विकेट गंवा दिए। अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट हासिल किये। इन दोनों ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को रनों के लिए तरसा दिया और पंजाब किंग्स की जबरदस्त वापसी कराई। अर्शदीप की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(अर्शदीप ने क्या शाद्नर प्रदर्शन किया है, आईपीएल में पहली बार पांच विकेट)
(अंतिम 4 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट)
(शानदार गेंदबाजी अर्शदीप, वह अंतिम यॉर्कर गेंद जबड़ा गिराने वाली थी)
(अर्शदीप पहले लेग में शानदार रहे थे और इतने समय बाद फिर से फॉर्म बरकरार रखना मुश्किल होता है, उन्होंने मोमेंटम बनाकर रखा और 5 विकेट झटके)
(अर्शदीप सिंह का क्या स्पैल था)
(अर्शदीप शानदार गेंदबाजी करके पंजाब की गेंदबाजी को आगे लेकर गए)
(पंजाब किंग्स को आश्वस्त करना चाहिए कि जो संदीप शर्मा के साथ किया, वह अर्शदीप के साथ नहीं होगा)
(अर्शदीप को भी इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ में शामिल करना चाहिए)