Create

IPL 2021 - अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

अर्शदीप सिंह ने पंजाब की वापसी कराई (फोटो - IPL)
अर्शदीप सिंह ने पंजाब की वापसी कराई (फोटो - IPL)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सामने पूरे ओवर खेलकर 185 रन के स्कोर पर आउट हो गई। रॉयल्स ने बेहतरीन शुरुआत की जिसका श्रेय यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस को जाता है। इसके बाद महिपाल लोमरोड़ ने आकर पारी का पासा पलट दिया। उन्होंने दीपक हूडा के एक ओवर में 24 रन जड़े। इसके बाद फिर से पंजाब ने वापसी की और इस बार क्रेडिट अर्शदीप सिंह को जाना चाहिए।

अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवरों में रन रोकने के अलावा विकेट भी चटकाए और राजस्थान को 200 के पास जाने से रोक दिया। अंतिम 4 ओवरों में रॉयल्स की टीम ने महज 21 रन बनाकर 6 विकेट गंवा दिए। अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट हासिल किये। इन दोनों ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को रनों के लिए तरसा दिया और पंजाब किंग्स की जबरदस्त वापसी कराई। अर्शदीप की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।

What a performance by Arshdeep 👏His first 5-per in IPL.He is a talented bowler 🙌❤️#PBKSvsRR #IPL2O21 #arshdeepsingh https://t.co/yMhcEfrr5y

(अर्शदीप ने क्या शाद्नर प्रदर्शन किया है, आईपीएल में पहली बार पांच विकेट)

Last 4 overs 21 runs and 6 wickets #shami #arshdeep #PBKSvsRR

(अंतिम 4 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट)

Well bowled Arshdeep Singh. That last ball Yorker was jaw dropping #PBKSvsRR

(शानदार गेंदबाजी अर्शदीप, वह अंतिम यॉर्कर गेंद जबड़ा गिराने वाली थी)

Arshdeep Singh had an amazing first leg of #IPL2021 . It's difficult to continue the form that was paused few months back. Arshdeep Singh continues the momentum from first leg of IPL and takes a 5-32 in first match of second leg. Simply brilliant.#IPL2021 #PBKSvRR

(अर्शदीप पहले लेग में शानदार रहे थे और इतने समय बाद फिर से फॉर्म बरकरार रखना मुश्किल होता है, उन्होंने मोमेंटम बनाकर रखा और 5 विकेट झटके)

What a spell by Arshdeep singh #RR vs #pkbs

(अर्शदीप सिंह का क्या स्पैल था)

Brilliant bowling by Arshdeep Singh really carried the #PBKS bowling attack tonight. 💯4 overs, 32 runs, 5 wkts.#PBKSvsRR

(अर्शदीप शानदार गेंदबाजी करके पंजाब की गेंदबाजी को आगे लेकर गए)

Hey @PunjabKingsIPL make sure you wouldn’t do it to Arshdeep what you did to Sandeep Sharma.🥸#PBKSvRR #PBKS

(पंजाब किंग्स को आश्वस्त करना चाहिए कि जो संदीप शर्मा के साथ किया, वह अर्शदीप के साथ नहीं होगा)

Add one more player in India’s bench strength.Arshdeep Singh 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼#PBKSvsRR #IPL2021

(अर्शदीप को भी इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ में शामिल करना चाहिए)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment