भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने केकेआर (KKR) के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ((Venkatesh Iyer)) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वेंकटेश अय्यर वो ऑलराउंडर हो सकते हैं भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को जिसकी लंबे समय से तलाश है।
वेंकटेश अय्यर का परफॉर्मेंस आईपीएल के सेकेंड हाफ में काफी शानदार रहा है। उन्हें केकेआर ने ओपनिंग का मौका दिया और उसके बाद से उन्होंने लगातार जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी के अलावा वेंकटेश ने गेंदबाजी में भी काफी बेहतरीन खेल दिखाया है।
वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के ऑलराउंडर की तलाश खत्म कर सकते हैं - सुनील गावस्कर
टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने वेंकटेश अय्यर की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "वेंकटेश अय्यर के रूप में कोलकाता ने एक ऐसे प्लेयर की तलाश की है जो भारत का अगला ऑलराउंडर हो सकता है। गेंदबाजी में उनकी स्पीड तो ज्यादा नहीं है लेकिन वो यॉर्कर काफी शानदार डालते हैं और बल्लेबाजों को स्लॉग करने का मौका नहीं देते हैं। इसके अलावा एक बल्लेबाज के तौर पर भी वो काफी अच्छी तरह से खेलते हैं। ऑफ साइड में वो काफी बेहतरीन ड्राइव करते हैं।"
आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के सेकेंड हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। सबसे पहले ओपनिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 49 गेंद पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में भी 30 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने अहम मौके पर पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल का विकेट निकाला।
वेंकटेश अय्यर ने कहा है कि वो पूरी दुनिया को बताना चाहते हैं कि वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऑलराउंडर हूं और दुनिया को बताना चाहता हूं कि मैं गेंद व बल्ले दोनों से भूमिका निभा सकता हूं।