विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने के बाद फैंस हुए भावुक, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

विराट कोहली आरसीबी टीम के साथ (Photo Credit - IPL)
विराट कोहली आरसीबी टीम के साथ (Photo Credit - IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2021 (IPL) के बाद वो टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि विराट कोहली एक प्लेयर के तौर पर खेलते रहेंगे और इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय टीम की टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया था और अब आरसीबी की भी कप्तानी से वो इस्तीफा देने वाले हैं। आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें विराट कोहली कह रहे हैं कि आईपीएल में आरसीबी के लिए बतौर कप्तान मेरा अंतिम सीजन होगा। मैं अपने आखिरी आईपीएल गेम तक आरसीबी के लिए खेलना जारी रखूंगा। मुझमें भरोसा करने और समर्थन करने के लिए मैं आरसीबी के सभी फैन्स का धन्यवाद करता हूं।

विराट कोहली के इस चौंकाने वाले फैसले के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई फैंस कप्तान कोहली के इस फैसले से काफी इमोशनल भी हो गए। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के फैसले से ज्यादा दुख हो रहा है। इतना दुख इंडिया की कप्तानी छोड़ने पर नहीं हुआ था।

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने कुल 132 मैचों में अब तक कप्तानी की है और टीम को 60 मैचों में जीत हासिल हुई है। 65 मुकाबलों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। कोहली की कप्तानी में आरसीबी की जीत का प्रतिशत देखा जाए तो यह 48 फीसदी है। पहली बार उन्होंने 2011 में आरसीबी की टीम का नेतृत्व किया था। देखना होगा कि बतौर कप्तान आरसीबी के लिए अपने आखिरी सीजन में विराट कोहली टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।

Quick Links