IPL 2021 - विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी क्यों छोड़ी

Nitesh
विराट कोहली आरसीबी टीम के साथ (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली आरसीबी टीम के साथ (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला उन्होंने क्यों लिया। उन्होंने इसके पीछे दो बड़ी वजह बताई है।

पिछले कुछ सालों से विराट कोहली का वर्कलोड काफी ज्यादा रहा है। वो लगातार इंडियन टीम की तरफ से भी खेलते हैं और आईपीएल में भी खेलते हैं। यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का भी फैसला किया है।

विराट कोहली ने वर्कलोड को बताया सबसे बड़ा फैक्टर

इनसाइड आरसीबी शो में बातचीत के दौरान विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने आरसीबी की कप्तानी क्यों छोड़ी।

कोहली ने कहा "दो चीजें थीं। सबसे अहम फैक्टर था वर्कलोड। मैं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहता हूं और ये नहीं चाहता हूं कि अपना पूरा योगदान ना दे पाऊं। अगर मैं अपनी जिम्मेदारियों को 120 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं तो फिर मैं वो चीज छोड़ दूंगा। मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जो केवल चलाने के लिए वो चीज करता रहेगा। मैं किसी भी चीज से पूरी तरह अटैच नहीं हूं।"

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक एक भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है। वो पिछले कई सीजन से आरसीबी के कप्तान हैं लेकिन इसके बावजूद टीम को खिताब नहीं दिला पाए हैं। इस बार उनकी कप्तानी में आरसीबी ने एक बार फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और विराट कोहली चाहेंगे कि इस बार जरूर उनकी टीम टाइटल जीते।

आईपीएल के बाद भारतीय टीम को विराट कोहली की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है। ये भी कप्तान के तौर पर विराट कोहली का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा और वो इसमें भी जीत हासिल करना चाहेंगे।

Quick Links