IPL 2021 - शुभमन गिल को पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने दी अहम सलाह 

Nitesh
शुभमन गिल आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
शुभमन गिल आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की धुआंधार पारी के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंदर सहवाग ने शुभमन गिल को एक अहम सलाह दी है। उनके मुताबिक शुभमन गिल को खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए और रनों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।

केकेआर ने सोमवार को अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में सिर्फ 92 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया तो वहीं बैटिंग में शुभमन गिल और अपना डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेली।

वीरेंदर सहवाग ने शुभमन गिल को खुलकर खेलने की सलाह दी

शुभमन गिल ने 34 गेंद पर 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 27 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। गिल की इस पारी से वीरेंदर सहवाग काफी प्रभावित हैं। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

शुभमन गिल को खुलकर खेलना चाहिए, भले ही परिस्थिति चाहे कैसी भी हो। उन्हें रन के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। उनके पीछे 9 बल्लेबाज और हैं और इसी वजह से उन्हें ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। अगर ढीली गेंद मिले तो उस पर बड़े शॉट खेलिए, अगर बड़े शॉट ना खेल पाएं तो टैप करके सिंगल जरूर लीजिए।

आपको बता दें कि वीरेंदर सहवाग भी अपने करियर के दौरान इसी तरह की बल्लेबाजी किया करते थे। वो हमेशा अपने शॉट्स खेलना पसंद करते थे और यही सलाह अब उन्होंने शुभमन गिल को भी दी है।

Quick Links