पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें अगले आईपीएल (IPL) ऑक्शन से पहले रिटेन किया जाना चाहिए। सहवाग के मुताबिक इन तीन प्लेयर्स को मुंबई इंडियंस को रिटेन करना चाहिए।
अगले सीजन से पहले आईपीएल का मेगा ऑक्शन है और ऐसे में सभी टीमों के पास केवल कुछ ही प्लेयर्स को रिटेन करने की छूट रहेगी। मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो उनके पास कई जबरदस्त प्लेयर हैं। रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम में हैं। ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि वो किसे रिटेन करें और किसे ना करें।
वीरेंदर सहवाग ने हार्दिक पांड्या के ऊपर उठाए सवाल
वीरेंदर सहवाग ने बताया कि मुंबई इंडियंस किन तीन प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है। उन्होंने अपने इन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज ऑलराउंडर को शामिल नहीं किया है। सहवाग ने कहा,
मेरे हिसाब से मैं इशान किशन, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करूंगा। इशान किशन लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकते हैं। उनकी उम्र अभी बहुत कम है और वो आपके लिए काफी दिनों तक खेल सकते हैं। अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर मुझे नहीं लगता है कि ऑक्शन में उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे। क्योंकि जिस तरह से वो बार-बार चोटिल होते रहते हैं उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता है कि कोई टीम उन्हें लेने का रिस्क उठाएगी। वो गेंदबाजी करेंगे या नहीं। अगर वो अपने आपको फिट रखें और गेंदबाजी करना शुरू कर दें तो फिर टीमें उन्हें ऑक्शन में खरीद सकती हैं। जिस तरह का फॉर्म इशान किशन ने दिखाया है टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज होने की वजह से उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो इस आईपीएल सीजन उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। इंजरी की वजह से उन्होंने गेंदबाजी बिल्कुल भी नहीं की। वहीं बल्ले से भी ज्यादा रनों का योगदान उन्होंने नहीं दिया। यही वजह है कि उनके ऊपर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।