पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ये गेंदबाज आगे चलकर टीम इंडिया के लिए खेल सकता है और इसीलिए बीसीसीआई को उसे सही तरह से मैनेज करना चाहिए।
अर्शदीप सिंह ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए और केकेआर को कम स्कोर पर रोकने में अपना अहम योगदान दिया।
अर्शदीप सिंह इंडियन टीम के लिए खेल सकते हैं - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक अर्शदीप सिंह के पास टीम इंडिया के लिए खेलने की काबिलियत है और बीसीसीआई को उनका ख्याल रखना चाहिए। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जिस तरह से लेफ्ट ऑर्म फास्ट बॉलर की गेंद ऑफ स्टंप से दूर गिरकर अंदर आती है, ठीक वैसी ही बॉलिंग अर्शदीप सिंह कर रहे थे। अर्शदीप ने बताया था कि उन्होंने तीन दिनों तक जहीर खान के साथ काम किया था। अगर वो तीन दिनों के अंदर सीखकर बॉल को स्विंग करा सकते हैं तो आप सोचिए कि कुछ और समय बिताने के बाद वो टीम इंडिया के लिए क्या कर सकते हैं। बीसीसीआई को ऐसे प्लेयर्स का ध्यान रखना चाहिए ताकि ऐसा टैलेंट बेकार ना जाए। अर्शदीप एक जबरदस्त गेंदबाज हैं और अगर वो इसी तरह से परफॉर्म करते रहे तो निश्चित तौर पर एक दिन टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स ने दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। केकेआर ने पहले खेलते हुए वेंकटेश अय्यर के 67 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान केएल राहुल ने 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।