चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने जब से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, तब से उसके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली सीएसके को पहले राजस्थान (Rajasthan Royals) के हाथों 7 विकेट और फिर सोमवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों 3 विकेट की शिकस्त मिली।
टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने दिल्ली के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी पर अपनी राय प्रकट की है। अपने अलग अंदाज के लिए लोकप्रिय सहवाग ने कहा कि वह सीएसके के खिलाड़ियों द्वारा की गई धीमी बल्लेबाजी देखने के बजाय नींद लेना पसंद करते।
अपने फेसबुक वॉच शो वीरूगिरी डॉट कॉम के 15वें ऐपिसोड में सहवाग ने चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच की समीक्षा की।
बर्थडे ब्वॉय ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके ने पावरप्ले में अपने दोनों ओपनर्स फाफ डू प्लेसी और रुतुराज गायकवाड़ के विकेट गंवा दिए। जल्द ही मोइन अली और रॉबिन उथप्पा भी डगआउट लौट गए।
फिर एमएस धोनी और अंबाती रायुडू ने 70 रन की साझेदारी की, लेकिन इसे पूरा करने के लिए बल्लेबाजों ने 64 गेंदों का सहारा लिया। सीएसके के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और रुतुराज गायकवाड़ व फाफ डू प्लेसी इस बार अपना जादू नहीं दोहरा सके। वो 13 और 10 रन बनाकर आउट हो गए।'
सहवाग ने आगे कहा, 'फिर रैना के विकल्प रॉबिन उथप्पा स्ट्राइक पर है और उन्होंने 19 गेंदों में 19 रन बनाए। थाला धोनी और रायुडू ने रन बनाने की कोशिश जरूर की, लेकिन ये इतने धीमे बने कि मुझे लगा मस्त थोड़ी देर सो जाता हूं।'
थाला ने मैदान के बाहर गेंद मारने की फिर कोशिश की: वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने आगे एमएस धोनी के 27 गेंदों में 18 रन की पारी के बारे में बात की और कहा कि उन्हें लगा जैसे सीएसके के कप्तान ने स्टेडियम के बाहर गेंद भेजने का कड़ा प्रयास किया, लेकिन आवेश खान ने उन्हें दोबारा ड्रेसिंग रूम में भेज दिया।
सहवाग ने धोनी के बारे में मजेदार आंकड़ा भी साझा किया। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगा कि थाला उस गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचाएंगे, लेकिन 27 गेंदों में 18 रन बना सके। इसके बाद आवेश खान ने धोनी का विकेट लिया और उन्हें डगआउट भेज दिया। लीग के 12 साल में पहली बार थाला ने 25 से ज्यादा गेंदें खेली और एक भी बाउंड्री या छक्का नहीं जमाया।'
चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 137 रन का लक्ष्य दिया था। सीएसके के गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन दिल्ली को जीत से नहीं रोक सके।