आईपीएल (IPL) 2021 में सोमवार को केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर समाप्त हो चुका है। इस सीजन टीम की बल्लेबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिले और इसी वजह से आरसीबी के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (AB de Viliiers) को पूरे सीजन एक बार भी साथ में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इन दोनों खिलाड़ियों को साथ में बल्लेबाजी का मौका ना मिलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने भी निराशा जताई और कहा कि उनकी कोहली और डीविलियर्स को साथ में बल्लेबाजी करते देखने की इच्छा इस सीजन एक बार भी पूरी नहीं हुयी।
आरसीबी ने इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ा और इसी वजह से एबी डीविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए निचले क्रम में ही मौका मिला। दूसरी तरफ विराट कोहली भी नंबर 3 पर खेलने के बजाय पूरे सीजन बतौर ओपनर खेलते हुए दिखे। इस वजह से दोनों को कभी एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका नहीं मिला।
वीरूगिरी डॉट कॉम पर सहवाग ने इन दोनों बल्लेबाजों तथा एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर कहा,
मेरी इच्छा थी कि मैं विराट और एबी डीविलियर्स को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखूं जो इस सीजन में एक बार भी नहीं देखने को मिला। देवदत्त और विराट ने बैंगलोर को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले 5 ओवर में 49 रन बनाए।
देवदत्त को लोकी ने आउट किया। इसके बाद पिछले मैच के हीरो भरत बल्लेबाजी करने आए और बैंगलोर की बल्लेबाजी की रफ्तार धीमी हो गई।
बैंगलोर के बल्लेबाज केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर्स को नहीं समझ पाए - वीरेंदर सहवाग
एलिमिनेटर मुकाबले में अच्छी शुरुआत का फायदा आरसीबी के बल्लेबाज नहीं उठा पाए और सुनील नारेन तथा वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए। नारेन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार विकेट निकाले। उनके जोड़ीदार वरुण चक्रवर्ती को सफलता तो नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन ही खर्च किये। आरसीबी के बल्लेबाजों को लेकर सहवाग ने कहा,
बैंगलोर के बल्लेबाज सुनील नारेन और चक्रवर्ती की मिस्ट्री को नहीं समझ पाए। भरत (9), कोहली (39), मैक्सवेल (15) और एबी डीविलियर्स (11), ये सभी नारेन के शिकार हुए।
टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच में एक से भी अधिक का स्कोर नहीं बनाने वाले डैन क्रिस्चन ने नौ रन बनाये। बैंगलोर के निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके।