पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रोल किया है। सहवाग ने कहा कि सनराइजर्स की बल्लेबाजी इतनी धीमी थी कि आखिर के कुछ ओवरों में वो सो गए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद का परफॉर्मेंस एक बार फिर अच्छा नहीं रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दुबई में खेलते हुए हैदराबाद की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना पाई।
यही वजह रही कि आईपीएल 2021 में टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 116 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को लेकर वीरेंदर सहवाग का बयान
एक फेसबुक शो पर सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंदर सहवाग ने कहा " हैदराबाद ने जेसन रॉय और साहा के साथ पारी की शुरूआत की लेकिन दोनों जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन और प्रियम गर्ग ने थोड़ा पारी को संभाला। लेकिन ये विकेट स्लो थी और रन इतनी धीमी गति से बन रहे थे कि टीवी पर एक मैसेज आ गया कि रुकावट के लिए खेद है। इसके बाद अब्दुल समद आए और तीन छक्के लगाए लेकिन 25 रन बनाने के बाद वो भी आउट हो गए। बाकी बल्लेबाजी तेजी से रन नहीं बना सके और आखिर के चार ओवरों में मैं सो गया था। जब मैं जगा तो देखा कि हैदराबाद ने 115 रन का स्कोर बनाया है।"
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी। ये उनके लिए सम्मान की लड़ाई थी।