वेंकटेश अय्यर ने अभ्‍यास सत्र के दौरान शानदार शॉट खेलेकोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में युवा वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के रूप में शानदार ओपनर मिल गया है। अय्यर ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्‍यू किया और 27 गेंदों में नाबाद 41 रन की मैच विजयी पारी खेली।अय्यर ने शुभमन गिल (48) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके केकेआर को लाजवाब शुरूआत दिलाई थी। इस पारी के बाद निश्चित ही बाएं हाथ के बल्‍लेबाज का मनोबल बढ़ा और इसकी झलक अभ्‍यास सत्र में देखने को भी मिली।वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के अभ्‍यास सत्र के दौरान एकदम अनोखे अंदाज में स्विच हिट शॉट खेला। केकेआर ने नेट्स सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वेंकटेश अय्यर अच्‍छे शॉट्स लगाते हुए नजर आए।अय्यर के दो शॉट सबसे अनोखे लगे। पहला तो एकदम अनोखा स्विच हिट शॉट, जिसे टी20 में ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने प्रचलित किया। दाएं हाथ का बल्‍लेबाज घुमकर कवर्स के क्षेत्र में शॉट लगाता है जबकि बाएं हाथ का बल्‍लेबाज गेंद को मिडविकेट क्षेत्र में भेजता है।हालांकि, वेंकटेश अय्यर ने गेंद पर सफल प्रहार करते हुए उसे विकेटकीपर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार भेजा। इस शॉट को खेलते समय उनका अंदाज एकदम निराला नजर आया।इसके अलावा अय्यर ने ऑफ साइड में एक हाथ से खूबसूरत शॉट भी खेला। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर का बल्‍लेबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्‍शन लिखा, 'वेंकटेश अय्यर के अपने रूप में 58 सेकंड्स।'KolkataKnightRiders@KKRiders5️⃣8️⃣ seconds of #VenkateshIyer in his element 😍#KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL20216:03 AM · Sep 22, 2021750745️⃣8️⃣ seconds of #VenkateshIyer in his element 😍#KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 https://t.co/l0ZXn2hLW6केकेआर को आगामी मुकाबलों में अपने युवा बल्‍लेबाज वेंकटेश अय्यर से शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है।कौन है वेंकटेश अय्यर?इंदौर में जन्‍में वेंकटेश अय्यर सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में मध्‍य प्रदेश के सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे। उन्‍होंने पांच पारियों में 149.34 के स्‍ट्राइक रेट से 227 रन बनाए।अय्यर तब चर्चाओं में आए थे जब विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ 146 गेंदों में 198 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत मध्‍यप्रद्रेश ने 400 से ज्‍यादा रन बनाए। केकेआर ने इस साल नीलामी में वेंकटश अय्यर को 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा।वेंकटेश अय्यर ने 10 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 545 रन बनाए। 24 लिस्‍ट ए मैचों में उन्‍होंने दो शतक जमाए। अपने टी20 करियर में अय्यर ने 39 मैचों में 765 रन बनाए।