मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) की जबरदस्त बैटिंग को लेकर दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि रायडू की शानदार बैटिंग देखने के लिए किसी को थ्री डी ग्लासेज की जरुरत नहीं है।
अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया था और विजय शंकर को ऑलराउंडर होने की वजह से टीम में शामिल किया गया था। विजय शंकर के बारे में कहा गया था कि वो थ्री डी प्लेयर हैं और इसी वजह से उन्हें अंबाती रायडू की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद रायडू ने एक ट्वीट किया था और कहा था कि वर्ल्ड कप के मुकाबले देखने के लिए उन्होंने थ्री डी चश्में ऑर्डर कर दिए हैं। उनका ये ट्वीट काफी मशहूर हुआ था।
ये भी पढ़ें: मनीष पांडे की वजह से डेविड वॉर्नर को कप्तानी गंवानी पड़ी, चौंकाने वाला बयान आया सामने
वहीं शनिवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंबाती रायडू ने सिर्फ 27 गेंद पर नाबाद 72 रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। रायडू ने जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रायडू की इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "अंबाती रायडू की बैटिंग देखने के लिए हमें थ्री डी चश्में की जरुरत नहीं है। उन्होंने 27 गेंद पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। मेरे हिसाब से उनकी आईपीएल की सबसे बेस्ट पारी थी। उन्होंने जबरदस्त तरीके से बैटिंग की और वो भी जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।"
ये भी पढ़ें: किरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी