आईपीएल (IPL) का इस साल होने वाला सीजन अपने आखिरी पड़ाव की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि 8 अक्टूबर को दो मुकाबले होंगे लेकिन ये दोनों मैच एक साथ खेले जाएँगे। यानी शाम को ही दोनों मैच एक ही समय पर शुरू होंगे। ऐसे में अब फैन्स के लिए असमंजस की स्थिति है कि दोनों मैचों का प्रसारण कहाँ किया जाएगा।
प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं और मैचों का अब तक ब्रॉडकास्ट भी इस चैनल ने किया है। ऐसे में यह भी जाहिर है कि इन दोनों मैचों का आयोजन भी इस चैनल द्वारा किया जाएगा। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के अलावा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भी मुकाबला होगा।
IPL 2021 में 8 अक्टूबर के मैच कहाँ देखें
8 अक्टूबर के दिन आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स का मैच प्रसारण स्टार नेटवर्क के चैनल स्टार 1, स्टार सलेक्ट 1, स्टार हिन्दी, स्टार तमिल, स्टार तेलुगु, स्टार कन्नड़ आदि पर चैनलों पर किया जाएगा।
इस दिन एक और मुकाबला खेला जाएगा जो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच होगा। इसका प्रसारण स्टार 2, स्टार 3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट पर किया जाएगा।
आईपीएल में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब डबल हेडर के मुकाबले एक ही समय पर शुरू हुए हों। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। डबल हेडर के मुकाबले दोपहर और शाम के समय में आयोजित किये जाते हैं। इस बार डबल हेडर के आखिरी दो मैच एक साथ आयोजित कराने का निर्णय बीसीसीआई ने लिया है। मुख्य कार्यक्रम में पहले इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया था। कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई ने इस बारे में ऐलान किया था। फैन्स के लिए मैचों को देखने के लिए टीवी रिमोट से चैनल स्विच करने के अलावा अन्य कोई ऑप्शन नहीं होगा।