कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रविवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 49वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को दो गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। केकेआर ने इस जीत का जोरदार जश्न मनाया।
केकेआर फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शाकिब अल हसन (20/1), प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल (51 गेंदों में 57 रन), वरुण चक्रवर्ती (26/2) और सुनील नरेन (12/0) ने जीत के बाद अपने विचार प्रकट किए और टूर्नामेंट में टीम की स्थिति के बारे में बताया।
इसके बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे के चेहरे पर केक लगाया। शाकिब अल हसन ने केन विलियमसन को सटीक थ्रो जमाकर रनआउट किया था, जिसके जश्न में टीम मेंटर डेविड हसी के चेहरे पर केक लगाया गया। हसी ने कहा कि और ज्यादा रनआउट नहीं और जब उनकी पैंट के अंदर केक डालने की कोशिश की गई, तो वो जोर से चिल्लाए पैन्ट्स नहीं। इस पर खिलाड़ियों ने जोरदार ठहाका लगाया।
शुभमन गिल ने अपनी पारी के बारे में कहा, 'हां, विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था। गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। शॉट्स खेलना आसान नहीं था। उस स्थिति में विकेट नहीं गंवाना महत्वपूर्ण था। जब गेंद और बल्ले का अंतर बराबरी का होता है तो सर्वश्रेष्ठ समय होता है कि अगर आपके पास विकेट बचे हैं तो आप वहां से मैच को आगे बढ़ा सकते हैं। हमें पता था कि किसे निशाना बनाना है। वह योजना के मुताबिक हुआ और कारगर साबित हुआ। इसके बाद हम काफी सहज स्थिति में पहुंच चुके थे।'
बता दें कि टिम साउथी और शिवम मावी ने नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि दिनेश कार्तिक और नितीश राणा ने भी अहम पारियां खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से एक जीत दूर केकेआर
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में खराब प्रदर्शन करने वाली केकेआर ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और अब वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के करीब है।
कोलकाता नाइटराइडर्स को अपना आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। अगर केकेआर यह मुकाबला जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और वह क्वालीफाई कर लेगी। मगर वो अगर हारती है तो 12 अंक होंगे और फिर उसे अन्य टीमों के नतीजे और रन रेट पर निर्भर रहना होगा।