आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने में महज कुछ समय बचा है। ऐसे में टीमों की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। रणनीति और कई चीजों पर काम चल रहा है। दस टीमों का टूर्नामेंट होने की वजह से दिन भी इस बार ज्यादा लगेंगे और खिलाड़ियों की संख्या भी ज्यादा रहेगी।
नीलामी में इस बार कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगते हुए देखी गई और कुछ नाम ऐसे भी रहे जिनको खरीदने वाला कोई नहीं मिला। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने नीलामी में खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया।
टूर्नामेंट को कोरोना वायरस की वजह से मुंबई और पुणे के चार स्टेडियमों में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। दिग्गज नामों के अलावा कुछ नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नज़रें रहेंगी। कुछ टीमों को नए कप्तान मिले हैं इसलिए उनकी लीडरशिप भी देखने लायक रहेगी। कुल मिलाकर इस बार के आईपीएल में हर एक टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
अनुभवी नामों की संख्या अधिक होने वाली टीमों को मजबूत कहा जा सकता है। इसके अलावा इन फॉर्म खिलाड़ियों वाली टीमों को भी मजबूत कहा जा सकता है। इस बीच तीन ऐसी टीमों का जिक्र किया गया है जो इस बार सबसे कमज़ोर नज़र आती है।
सनराइजर्स हैदराबाद
इस टीम में केन विलियमसन और निकोलस पूरन के अलावा कोई बड़ा नाम नज़र नहीं आता है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार एक दिग्गज नाम हैं। अन्य खिलाड़ियों के पास उस तरह का नाम नहीं है। ऐसे में हैदराबाद को कमजोर टीम की श्रेणी में रखा जा सकता है।
टीम: केन विलियमसन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, विष्णु विनोद, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, रोमारियो शेफर्ड, ग्लेन फिलिप्स, फजल हक फारूकी, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे।
गुजरात टाइटंस
गुजरात की टीम के पास हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल बल्लेबाजी में बड़े नाम हैं। उनके अलावा मैथ्यू वेड का नाम आता है। बल्लेबाजी इस टीम में कमजोरी दिखती है। हालांकि गेंदबाजी में शमी, फर्ग्युसन और राशिद खान जैसे नाम हैं। बल्लेबाजी के हिसाब से टीम कमजोर है।
टीम: शुभमन गिल,रहमानुल्लाह गुरबाज, मैथ्यू वेड, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, दर्शन नालकंडे, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, गुरकीरत मान, डॉमिनिक ड्रैक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, लोकी फर्ग्युसन, नूर अहमद, वरुण आरोन, अल्जारी जोसेफ।
पंजाब किंग्स
इस टीम में बल्लेबाजी के लिहाज से देखा जाए तो शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और लियाम लिविंगस्टोन का नाम सबसे पहले लिया जा सकता है। उनके अलावा कोई बड़ा नाम नज़र नहीं आता। ऐसे में बल्लेबाजी एक समस्या हो सकती है। गेंदबाजी में रबाडा एक बड़ा नाम है। ऐसे में पंजाब की टीम को कमजोर माना जा सकता है।
टीम: मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, ऋतिक चटर्जी, शाहरुख़ खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड, इशान पोरेल, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, शिखर धवन, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजापक्सा।