सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आंद्रे रसेल (Andre Russell) के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये रसेल vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मुकाबला था और रसेल ने अकेले दम पर केकेआर को जीत दिला दी।
आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली। एक समय 94 रन पर 5 विकेट गंवाकर केकेआर की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। हालांकि इसके बाद आंद्रे रसेल ने अपनी विस्फोटक पारी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने सिर्फ 28 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में भी रसेल ने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये मुकाबला रसेल vs सनराइजर्स हैदराबाद था - आकाश चोपड़ा
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ये रसेल vs हैदराबाद मैच था और रसेल ने इस मुकाबले को अपने नाम किया। उन्होंने पूरी तरह से सनराइजर्स को बिखेर कर रख दिया। केकेआर की टीम केवल पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है लेकिन आंद्रे रसेल एक गेंदबाज और बल्लेबाज का भी काम कर रहे हैं।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से हरा दिया और प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। पुणे में पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 177/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 123/8 का स्कोर ही बना सकी। इस जीत के बाद केकेआर ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को किसी तरह जिंदा रखा है।