राहुल त्रिपाठी जब भी अच्छा करते हैं तो दिल को सुकून मिलता है, पूर्व क्रिकेटर का बयान

राहुल त्रिपाठी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
राहुल त्रिपाठी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की शानदार पारी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल त्रिपाठी जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए दिल से अच्छा लगता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 37 गेंद पर 71 रन बनाए और अपनी पारी में 4 चौके और 6 जबरदस्त छक्के लगाए। खासकर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार रही। उन्होंने चक्रवर्ती के खिलाफ तीन लगातार बाउंड्री लगाए जिसमें से दो छक्के कवर के ऊपर से लगाए। यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

राहुल त्रिपाठी की बल्लेबाजी में एक क्लास है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने राहुल त्रिपाठी की धुआंधार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

राहुल त्रिपाठी ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। वो एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो अपने बारे में नहीं सोचते हैं। मुझे वो काफी ज्यादा पसंद हैं। जब भी वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको दिल से अच्छा लगता है। अच्छे इंसान हमेशा आखिरी पर नहीं आते हैं और राहुल त्रिपाठी हमेशा फर्स्ट आते हैं। शुरू से ही उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ उन्होंने जो दो शॉट लगाए मैंने उस तरह की क्लास बल्लेबाजी नहीं देखी है। वरुण चक्रवर्ती एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन राहुल ने उनके खिलाफ कवर के ऊपर से दो छक्के लगा दिए और इससे उनकी काबिलियत का पता चलता है।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया और इस सीजन लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए केकेआर ने 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now