मुंबई इंडियंस के खिलाफ मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी को लेकर आया बड़ा बयान

Nitesh
मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब मयंक अग्रवाल अपने पूरे लय में खेलते हैं तो फिर पंजाब किंग्स एक अलग तरह की टीम लगती है।

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 32 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

मयंक अग्रवाल टीम हित के बारे में पहले सोचते हैं - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "कप्तान ने कप्तानी पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने आकर चौके-छक्के लगाए। वो इस तरह के प्लेयर हैं जो खुद से पहले टीम को रखते हैं। जब मयंक अग्रवाल अपने पूरे लय में खेलते हैं तो पंजाब किंग्स एक अलग तरह की टीम लगती है। चाहे उनके साथ केएल राहुल हों या फिर शिखर धवन हों।"

इससे पहले मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम की जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा "यह अच्छी रात थी और टीम की जीत में भूमिका निभाकर मैं काफी खुश हूं। हमारे लिए दो प्वाइंट सबसे अहम थे। इस मैच में काफी उतार-चढ़ाव रहे और यह बिल्कुल भी आसान मुकाबला नहीं था। जब मैच 50-50 था तब हमने अहम लम्हों को जीता और मुकाबला अपनी तरफ किया। हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम आक्रामक और हार्ड क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अब पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Nitesh